बिहार का महेंद्र, पिछले 25 सालों से दिल्ली में ऑटो चला रहे हैं। दिल्ली ने मौसम बेहद गर्म और बेहद ठंडा रहता है गर्मी के दिनों में वह अपने ऑटो की छत पर एक गीला कालीन रख लिया करते थे।
इस साल महेंद्र ने एक नया प्रयोग किया है जिसमें उन्होंने ऑटो की छत थोड़ी सी मिट्टी डाल कर बाजरा और मक्के के बीज डाल दिये जो थोडे दिनों में उग आए और एक शानदार ग्रीन कवर बन गया और महेंद्र का ऑटो अलग से नज़र आने लगा।
महेंद्र कहते हैं कि गर्मी से बचाव और ऑटो को ठंडा रखने के लिए वह समय-समय पर इसपर पानी छिड़कते रहते थे। इसके पीछे उनकी सोच यह होती थी कि ऑटो ठंडा रहेगा, तो ग्राहक भी अधिक आएंगे।
आजकल उनका ऑटो दिल्ली की सड़कों पर दौड़ता है, तो लोगों के लिए एक कौतूहल का विषय भी हो जाता है और वे मुस्कुराते हुए उनका स्वागत करते हैं। अधिकांश यात्री इस कदम की सराहना करते हैं और ऑटो के साथ तस्वीरें लेते हैं।
पिछले आठ महीने से यह कारवां ऐसे ही चल रहा है। महेंद्र कहते हैं कि वे अपने आविष्कार की बदौलत धन पहचान और सम्मान अर्जित कर रहे हैं।